उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला अफसर के आरोप फर्जी, बेटे से रहा है पुराना प्रेम-संबंध- आरोपी के पिता - प्रतापगढ़ पुलिस

प्रतापगढ़ की महिला अफसर के आरोपों को आरोपी के पिता ने फर्जी बताया है. आरोपी के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि बेटा और महिला के बीच पुराना प्रेम संबंध रहा है.

लालगंज तहसील
लालगंज तहसील

By

Published : Jan 17, 2021, 8:50 AM IST

प्रतापगढ़ :जिले के लालगंज तहसील में तैनात एक महिला अफसर ने गुरविंदर सिंह नाम के युवक पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. महिला अधिकारी द्वारा युवक पर लगाए गए आरोपों के बाद गिरफ्तार आरोपी के पिता ने कहा कि दोनों के बीच काफी पुराना प्रेम-संबंध था. दिल्ली में कोचिंग के दौरान दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे. आरोपी के पिता ने कहा कि महिला अधिकारी ने उसके बेटे पर फर्जी आरोप लगाया है. वहीं आरोपी के पिता की तहरीर पर एसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश दिया है.

महिला अफसर के आरोप फर्जी-आरोपी के पिता

आप को बता दें कि फतेहपुर निवासी महिला अफसर प्रयागराज के लालगंज तहसील में तैनात है. उसने गुरुवार को लालगंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वर्ष 2012 में दिल्ली में कोचिंग के दौरान शाहजहांपुर के बसंतपुर निवासी गुरविंदर सिंह उसके साथ छेड़छाड़ करता था. उसके साथ गुरविंदर ने एक बार दुष्कर्म किया और घटना का अश्लील वीडियो बना लिया. वह लगातार उसे ब्लैकमेल करता है और धमकी देता है. पुलिस ने मामले में आरोपी गुरविंदर को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसकी एक्सयूवी गाड़ी को भी कोतवाली में ही पुलिस ने खड़ी करवा दी है.

आरोपी गुरविंदर के पिता ने महिला अधिकारी के आरोपों को बताया फर्जी

आरोपी गुरविंदर के पिता साधू सिंह ने पुलिस अधीक्षक को महिला अधिकारी के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक वह दुबई में रहकर बिल्डिंग मेंटिनेंस की फैक्ट्री चलाता है. मामले की जानकारी मिलते ही वह भारत आया और सीधे प्रतापगढ़ पहुंचा. साधू सिंह ने बताया कि दिल्ली में उनका बेटा और महिला साथ में आईएएस तैयारी की कोचिंग करते थे. दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया. जब बेटे की शादी के लिए रिश्ते आने लगे तो उसने बताया कि वह साथ में कोचिंग करने वाली लड़की से प्यार करता है और शादी भी करेगा. दोनों सालों तक लिव इन रिलेशन में रहे. उसके बेटे द्वारा महिला के लिए लाखों की मदद और जेवारत भी खरीदे गए हैं. अब जब वह अधिकारी बन गई तो उसने कहीं और शादी का मन बना लिया है. महिला उसके बेटे से दूर जाना चाहती है. वहीं जब महिला अधिकारी से मिलने उनका बेटा पहुंचा तो उसको गिरफ्तार करा दिया गया.

महिला अफसर के आरोप फर्जी-आरोपी के पिता

फिलहाल गुरविंदर पुलिस की हिरासत में है. पुलिस उससे पुछताछ कर रही है. हालांकि मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन पिता की तहरीर के बाद पुलिस की जांच का नजरिया जरूर बदला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details