प्रतापगढ़ःजनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र (Maheshganj police station area) के टांडा बाजार के पास 3 दिसंबर को खेत में युवक का शव मिला था. मृतक युवक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर सीरिंज व नशे के इंजेक्शन का वायल भी बरामद किया है.
प्रतापगढ़ में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार - murder in Pratapgarh
प्रतापगढ़ में युवक की हत्या (murder in Pratapgarh ) कर शव फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सिरिंज व नशे के इंजेक्शन भी बरामद किया है.
बता दें कि महेशगंज थाना क्षेत्र के टांडा बाजार में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे मनीपुर निवासी शिखर तिवारी (19) का शव 3 दिसंबर को पाया गया था. इस मामले में मृतक युवक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने थाना महेशगंज में दोस्त सौरभ मिश्र निवासी बाबूराय जहांपुर थाना संग्रामगढ़ व कुछ अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था.
गुरुवार को महेशगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, एसएसआई विवेक कुमार मिश्रा व टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संग्रामगढ़ के ग्राम बाबूराय जहांपुर के मोड़ के पास अभियुक्त सौरभ मिश्रा निवासी पूरे मकसूदन का पुरवी थाना संग्रामगढ़ को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ मिश्रा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त इस्तेमाल 2 सिरिंज, निडिल व इंजेक्शन एविल वायल की 2 खाली शीशी आदि थानाक्षेत्र महेशगंज के टांडा बाजार के पास एक खेत से बरामद की गई है. साथ ही एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई. सदर सीओ पवन त्रिवेदी ने कहा कि विवेचना जारी है. हत्या में नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बाइक देने से मना करने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार