उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शहीद पुलिसकर्मियों को अर्पित की श्रद्धांजलि - kanpur police

यूपी के कानपुर एनकाउंटर में शहीद पुलिस कर्मियों को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस घटना में सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की.

abvp paid tribute to the martyred policemen
शहीद पुलिसकर्मियों को अर्पित की श्रद्धांजलि .

By

Published : Jul 6, 2020, 3:30 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में रविवार को शहीद पुलिसकर्मियों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैण्डल मार्च निकाला. कानपुर में बदमाशों और पुलिस जवानों से मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिस जवानों की शहादत पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैण्डल मार्च निकाला. घटना से आहत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि शीघ्र अतिशीघ्र अपराधियों को पकड़कर कठोर से कठोर सजा का दी जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अपराधियों ने आठ पुलिस कर्मियों को गोलियों से भूना है, योगी सरकार उन अपराधियों को ढूंढकर उसी तरह से मार गिराए.

एबीवीपी कार्यकर्ता जिला प्रमुख राजेश शर्मा ने कहा कि कानपुर में हुई घटना बहुत ही निंदनीय है. हम एबीवीपी के कार्यकर्ता कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर उन्हें जेल भेजा जाए. हम एबीवीपी के लोग सीबीआई जांच की मांग भी करते हैं कि इस घटना में और भी कितने लोग शामिल थे.

एबीवीपी कार्यकर्ता नगर मंत्री सुधांशु रंजन मिश्रा पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कहते हैं यह गुंडा मुक्त प्रदेश है, लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लगातार इस तरह की घटनाओं को वह अंजाम दे रहे हैं. माननीय मुख्यमंत्री से हम लोग का निवेदन है कि जल्द से अपराधियों को पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजें.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details