प्रतापगढ़:प्रतापगढ़ के आईटीआई मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद में संबोधन के दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता के बोल अचानक बदल गए. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ के लोग कहते हैं कि मैंने शिक्षा ग्रहण नहीं की है, लेकिन हमारा इतना आत्मविश्वास है कि कोई आईएएस या आईपीएस सामने बैठकर मुझसे बात नहीं कर सकता है. अगर कोई आईएएस या आईपीएस मुझसे बात कर लें तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा. वहीं, सांसद के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
यह कार्यक्रम रविवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित हुआ था, जिसमें सांसद बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए थे. इसके पहले उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है. ऐसे में राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है.