उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार पर संजय सिंह का निशाना, कहा- विकास दुबे मामले में प्रतिशोध व नफरत की राजनीति दिखी - योगी सरकार पर संजय सिंह का निशाना

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज प्रतापगढ़ में थे. जिले में सदस्यता अभियान के दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आदमी पार्टी ने एक महीने में पूरे यूपी से एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

संजय सिंह
संजय सिंह

By

Published : Jul 25, 2021, 8:02 PM IST

प्रतापगढ़ : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सदस्यता के तहत पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, विकास दुबे के मामले में योगी आदित्यनाथ ने कई लोगों को प्रतिशोध व नफरत की राजनीति में जेल भेजा था. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

प्रतापगढ़ पहुंचे आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वे प्रतापगढ़ में सदस्यता अभियान के लिए आए हैं. एक महीने में पूरे प्रदेश से एक करोड़ सदस्यों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में यह अभियान अच्छे ढंग से संचालित हो रहा है. हम लोग जहां जा रहे हैं वहां कुछ मुद्दा उठा रहे हैं, जनता का साथ मिल रहा है.

योगी सरकार पर संजय सिंह ने साधा निशाना

उनका कहना था कि पिछले दिनों जो लोकतंत्र पर सरकार के द्वारा छापेमारी की गई थी, वह निंदनीय है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जो कोई सरकार के खिलाफ लिखता है, उसके खिलाफ कार्रवाई करके सरकार सच का गला घोटने का काम करती है. आगे उन्होंने कहा कि वो पार्लियामेंट में भी आवाज उठाये थे और सड़क पर भी प्रदर्शन किया था. साथ ही उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रमुख मुद्दा बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य रहेगा.

इसे भी पढे़ं-सावन का महीना आरंभ, सोमवार को बन रहे कई शुभ योग, जानें श्रावण का महात्म्य

इसके अलावा उनका कहना था कि खुशी दुबे के साथ आम आदमी पार्टी पहले से खड़ी है. खुशी दुबे के साथ अन्याय हुआ है. उसका एफआईआर में कहीं नाम नहीं था. शांति दुबे अमर दुबे की मां का भी नाम FIR में नहीं था. क्षमा दुबे जो नीरू दुबे की मां हैं उनका नाम भी नहीं था. जो विकास दुबे के घर में काम करने वाली नौकरानी थी और उसका बच्चा जो है इन सबमें किसी का नाम नहीं था. इन लोगों को प्रतिशोध व नफरत की राजनीति में योगी आदित्य ने जेल भेजा है. जनता इनसे हिसाब करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details