उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: कोरोना और क्राइम के मुद्दे पर संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण और क्राइम के बीच कंपटीशन चल रहा है.

etv bharat
जानकारी देते आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह.

By

Published : Jul 28, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर कोरोना और क्राइम के बढ़ते ग्राफप को लेकर हमला बोला है. सोमवार को जिले में पहुंचे संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना और क्राइम में कंपटीशन चल रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी अब फिरौती प्रदेश बनता जा रहा है.

जानकारी देते आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह.

प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और इसमें भाजपा के नेता भी लिप्त पाए जा रहे हैं. कानून व्यवस्था के नाम पर सत्ता में आयी योगी सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है. वहीं उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोरोना की जांच और इलाज में प्रदेश सरकार फेल साबित हुई है.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोरोना मानव जाति पर अब तक का सबसे बड़ा संकट बनकर उभरा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के रोजाना तीन हजार मामले सामने आ रहे हैं और योगी सरकार लोगों की जांच और इलाज नहीं करा पा रही है. योगी सरकार की टीम-11 पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसमें न ही स्वास्थ्य मंत्री हैं और न ही कोई डॉक्टर और एक्सपर्ट रखे गए हैं.

प्रदेश सरकार दिल्ली की केजरीवाल माॅडल से सबक लेकर कोरोना की प्रभावी रोकथाम कर सकती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी केजरीवाल की तारीफ की है. दिल्ली में केजरीवाल माॅडल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगा दिया है. संजय सिंह ने कहा कि यूपी में प्रति 10 लाख की आबादी पर 7 हजार टेस्ट हो रहे हैं, जबकि दिल्ली में इतनी ही आबादी पर 46 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं.

वहीं प्रयागराज में एक कैबिनेट मंत्री द्वारा अपनी गली के मकानों को जबरन केसरिया रंग से रंगवाए जाने पर भी उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रदेश सरकार में रामराज्य नहीं बल्कि गुंडाराज कायम हो गया है. राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार पर छाए राजनीतिक संकट को लेकर आप पार्टी के यूपी प्रभारी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही लोकतंत्र की हत्या करने पर अमादा हैं. दोनों ही पार्टियां जनता के जनादेश के साथ मजाक कर रही हैं. उन्होंने कहा एक विधायक को बेच रही है तो दूसरी पार्टी विधायकों को खरीद रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details