उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पेड़ पर चढ़ा युवक आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में, हुई मौत - हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों को खाने-पीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतापगढ़ में एक गरीब युवक सब्जी के चक्कर में पेड़ पर सहिजन तौड़ने चढ़ गया. जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

हाईटेंशन लाइन
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत.

By

Published : Apr 2, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: पेड़ पर सहिजन तौड़ने चढ़े युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. युवका का शव काफी देर तक पेड़ पर लटका रहा, जिसके बाद सूचना मिलने पर स्वाट टीम ने शव को पेड़ से उतरवाया.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
मामला नगर कोतवाली इलाके के गोपालपुर का है. जहां कोरोना के चलते एक सप्ताह से लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना गरीबों और मजदूरों को करना पड़ रहा है. गरीब मजदूर, रोज कमाने और खाने वालों के सामने बड़ी चुनौती परिवार के लिए रोटी का इंतजाम करना है. इस हालात से जूझ रहे परिवार का युवक रोहित शर्मा उर्फ लकी जो नगर कोतवाली के परशुराम पुर का रहने वाला था और घर से सब्जी के इंतजाम के चक्कर मे हाइवे किनारे स्थित सहिजन (मुनगा) तोड़ने पेड़ पर चढ़ गया. वह पेड़ के बगल से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई और शव उसी पेड़ से काफी देर तक लटका रहा.

सूचना मिलते ही बिजली की लाइन बन्द कराई गई. स्वाट टीम ने शव को पेड़ से उतरवाकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पंचनामा भर कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details