उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: भाई को बचाने में नदी में डूबा युवक - नदी में डूबने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अपने बड़े भाई को बचाने के चक्कर में युवक सई नदी में डूब गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

भाई को बचाने में सई नदी में डूबा युवक
भाई को बचाने में सई नदी में डूबा युवक

By

Published : Oct 8, 2020, 6:18 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के नगर कोतवाली के पूरे ओझा गांव के पास भाई को बचाने के चक्कर में एक युवक सई नदी में डूब गया. काफी तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने बताया कि प्रयागराज से गोताखोर मंगाए गए है, युवक की तलाश की जा रही है.

नगर कोतवाली के सगरा गांव निवासी अनन्त प्रसाद मिश्र का बड़ा भाई आशीष मनोरोगी है. बुधवार की शाम आशीष की अपने परिजनों से कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद आशीष घर से नाराज होकर चला गया. गांव के पीछे कुछ ही दूरी पर सई नदी है. मिली जानकारी के अनुसार, आशीष का भाई अनन्त भी उसके पीछे-पीछे गया. ओझा के पुरवा के पास सई नदी पहुंचने के बाद आशीष ने नदी में छलांग लगा दी.

गहरे पानी में जाने के कारण आशीष डूबने लगा. अपने बड़े भाई को बचाने के लिए अनन्त भी नदी में कूद पड़ा. अनन्त ने आशीष को तो बचा लिया, लेकिन खुद डूब गया. जानकारी मिलने पर परिजन नदी के पास पहुंचे. पुलिस को भी जानकारी दी गई. स्थानीय गोताखोरों और दमकलकर्मियों की मदद से काफी देर तक युवक की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि अभी भी युवक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details