उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मिट्टी डालने के विवाद में अधेड़ को उतारा मौत के घाट - प्रतापगढ़ की क्राइम न्यूज

प्रतापगढ़ में मिट्टी डालने के विवाद में अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
मामूली विवाद में अधेड़ को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में फैली सनसनी

By

Published : Mar 30, 2023, 9:08 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि जानलेवा हमले में अधेड़ की हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना के सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना लीलापुर थाना क्षेत्र के गाबी महुआवन गांव की है. बताया गया कि गुरुवार की सुबह खराब रास्ते पर कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से मिटटी डलवाने का काम कर रहे थे. जैसे ही एक ट्रॉली मिट्टी पड़ी तभी गांव के इसराइल उर्फ नन्हे पुत्र अब्दुल रज्जाक और रशीद पुत्र रहमत के बीच विवाद होने लगा.

आरोप है कि रशीद ने इसराइल पर कुल्हाड़ी और गड़ासे से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल नन्हे को आनन-फानन में परिजन प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे.

जिला अस्पताल में घायल की स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टरों प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया. प्रयागराज मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर इलाज के दौरान नन्हे की मौत हो गई. मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी तीन बेटियां सिमरन (13(, हिना (09), खुशनुमा (07) व पुत्र वकार (17) और मेराज (15) है.

इधर, मारपीट की घटना मे गंभीर रूप से घायल हुए नन्हे की मौत की जानकारी होने पर लीलापुर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. एहतियातन पुलिस गांव में तैनात कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर भी घटनास्थल पर पहुंचे और लीलापुर पुलिस को आरोपी की धरपकड़ के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. सीओ ने बताया कि रास्ते के विवाद में मारपीट की घटना में नन्हें की मौत हुई है. परिवार के लोगों के द्वारा तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details