उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक युवक की मौत - एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

fight between two groups
दो पक्षों में विवाद

By

Published : Jun 17, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरे पंडित का पुरवा गांव में बीती रात दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा कि घर के बाहर लगे गेट को हटाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो रही थी, जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बीती रात पंडित का पुरवा गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. बताया जा रहा है कि, गांव के रामनाथ वर्मा के घर के बाहर लगे लोहे के गेट को हटाने को लेकर राजेश मिश्रा से काफी समय से विवाद था. राजेश मिश्रा का कहना था कि लोहे का गेट उनकी जमीन की तरफ है.

बीती रात इसी बात को लेकर दोनों पक्ष भीड़ गए और दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले. इसके बाद दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से एक दूसरे पर हमला कर दिया. पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट के दौरान गम्भीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान शिवमूर्ति वर्मा की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं एसपी अभिषेक सिंह सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

गांव की स्थिति सामान्य है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है. गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है.
-अभिषेक सिंह, एसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details