प्रतापगढ़:जिले में वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया था.पुलिस ने हत्या का 16 घंटे में खुलासा किया है. कुछ दिन पहले वृद्ध का भाई के साथ विवाद हुआ था. भाई ने उसके हिस्से की जमीन हड़पने के लालच में गला रेतकर हत्या की थी.
मामला जिले के पट्टी कोतवाली के जैतापुर गांव का है. जिले की स्वाट टीम और पट्टी कोतवाली पुलिस ने बीती रात वृद्ध रामअभिलाष यादव की हत्या का खुलासा किया है. हत्यारा मृतक का सगा भाई उदयराज यादव ही निकला. आरोपी ने जुर्म स्वीकारते हुए कहा कि उसके भाई की कोई औलाद नहीं थी.
उसने बताया कि कुछ दिन पहले विवाद के दौरान उसके भाई ने उसे थप्पड़ मार दिया था. इस मामले को लेकर वह काफी गुस्से में था. बीती रात उस पर हथौड़ी से हमला कर गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई उदयराज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में प्रयोग हुआ चाकू और हथौड़ी बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस हत्या का मुख्य कारण जमीनी विवाद था. पुलिस की सक्रियता के चलते 16 घंटे में घटना का खुलासा हो गया. सगे भाई ने गला रेतकर भाई की हत्या कर दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.