प्रतापगढ़: जिले के शेषपुर चौरस में दो दिन पूर्व घर से निकली इंटर की छात्रा का शव बुधवार को कुएं से बरामद किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस ने कुछ कहने को कहा है.
दो दिन पहले से युवती थी लापता
जिले के जेठवारा थाना इलाके के सबलगढ़ डेरवा निवासी सतेंद्र सरोज की 17 वर्षीय पुत्री नेहा सरोज दो दिन पहले अपनी सहेली सविता के साथ घर से निकली, लेकिन लौटकर घर नहीं आई. परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की लेकिन खोजबीन में भी पता नहीं चला.