उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: परिजन युवक का शव सड़क पर छोड़ हुए फरार, कोरोना संक्रमित होने की आशंका - pratapgarh police

प्रतापगढ़ जिले में बीती रात परिजन एक युवक का शव गांव के बाहर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. कोरोना संक्रमित होने के डर से किसी अधिकारी ने अभी तक शव को नहीं उठवाया.

लावारिस शव को छोड़कर फरार हुए परिजन
लावारिस शव को छोड़कर फरार हुए परिजन

By

Published : Jun 1, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में बीती रात एक युवक का शव गांव के बाहर लावारिस अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने भी कोरोना के डर से शव को हाथ नहीं लगाया.

रास्ते में हुई मौत
मामला प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज स्थित दमदमा का है. 35 वर्षीय रामनरेश सरोज तीन दिन पहले मुम्बई से लौटा था. शनिवार को सांस लेने में तकलीफ व खांसी की शिकायत पर मरीज को प्रयागराज स्थित किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने रामनरेश को स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. प्रयागराज से फूलपुर होकर लौटते समय रास्ते में युवक की मृत्यु हो गई.

सड़क पर पड़ा शव
रात लगभग 9 बजे दमदम बाजार के बन्धवा रोड पर परिजन युवक का शव सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सीएचसी रानीगंज और गौरा के चिकित्सकों की टीम ने पीपीई किट आदि न होने पर शव को नहीं उठाया.

कोरोना संक्रमित होने का खतरा
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मृतक के कोरोना संक्रमित होने के डर से कोई भी आगे नहीं आ रहा. मृतक के परिजन भी मौके पर नहीं मौजूद हैं. सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि सीएमओ एके श्रीवास्तव से बात की गई है. सीएमओ ने युवक के शव के अंतिम संस्कार कराने की बात कही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details