उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दादा बनने की उम्र लिए फेरे, बेटों ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

यूपी के प्रतापगढ़ में 75 साल के बजुर्ग ने 42 वर्ष की महिला से शादी कर ली. यह मामला फतनपुर के पट हटिया खुर्द गांव का है.

etv bharat
बुजुर्ग ने की शादी.

By

Published : Oct 28, 2020, 11:57 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में 75 वर्षीय बुर्जुग ने बैंड-बाजे के साथ 42 वर्षीय महिला से शादी रचाई है. उम्र के चौथे पड़ाव में हुई इस शादी की हर तरफ चर्चा है. पूरे विधि-विधान से बुजुर्ग ने 42 वर्षिय महिला से शादी रचाई. मामला फतनपुर के पट हटिया खुर्द गांव का है.

कहते है प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. ऐसा ही कुछ प्रतापगढ़ के रानीगंज के पटहटिया गांव में देखने को मिला. यहां गांव के अवध नारायण यादव ने 75 साल की उम्र में शादी की है. अवध नारायण ने सुवंसा गांव की 42 वर्षीय रामरती के साथ विवाह किया है.

75 साल के बुजुर्ग ने 42 वर्ष की महिला से की शादी.

कई वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. अवध नारायण का रामरती के घर आना-जाना था. यह बात बेटे और परिजनों को पता चली तो इस बाबत उन्होंने अवध नारायण से बात की. उन्होंने 42 वर्षीय महिला के साथ शादी की इच्छा जताई. इसके बाद परिजनों ने एक मत होकर अवध नारायण की शादी का निर्णय लिया और तैयारियां शुरू कर दी. पूरे विधि-विधान के साथ 26 अक्टूबर (सोमवार ) को दोनों की शादी हुई.

उनके बेटे और रिश्तेदार बने बाराती
75 वर्षीय अवध नारायण की शादी में गांव के कोटेदार केसी यादव सहबाला बने थे. वह विवाह मंडप में घोड़े पर बैठकर पहुंचे. इसके अलावा बराती के रूप में उनके दोनों बेटे शामिल हुए. उन्होंने भी नाच गाकर पिता की शादी में खुशी व्यक्त की.उनके बेटों ने ही सारी व्यवस्थाएं संभालीं. बारातियों के लिए भोजन और नास्ते की व्यवस्था की गई. वैदिक मंत्रों के साथ अवध नारायन और रामरती अग्नि के सामने सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details