प्रतापगढ़: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों और शहरों में फंसे मजदूर जान जोखिम में डालकर अपने घर वापस जाने को मजबूर हैं. कामकाज बंद होने से सभी प्रवासी मजदूर भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. इसके चलते कुछ मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े है. वहीं कुछ मजदूर यातायात के उपलब्ध साधन जैसे ट्रक, टैंकरो के माध्यम से अपने गृह जनपदों का रुख कर रहे है.
प्रतापगढ़: जान जोखिम में डालकर घर वापस जा रहे प्रवासी मजदूर
प्रतापगढ़ में लॉकडाउन के कारण फंसे 60 प्रवासी मजदूर ट्रक पर सवार होकर घरों के लिए निकल पड़े है. इस दौरान कुछ समाजसेवियों ने मजदूरों को लंच पैकेट दिए. यह सभी मजदूर भागलपुर जा रहे थे.
प्रतापगढ़ में 60 प्रवासी मजदूर अपनी जान जोखिम में डाल कर ट्रक में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हो गए. यह सभी मजदूर भागलपुर जा रहे थे. वहीं जब ट्रक जिले के प्रयागराज-अयोध्या मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो कुछ समाज सेवियों ने मजदूरों को लंच पैकेट देकर उन भूख मिटाई.
प्रवासी मजदूर कमलेश का कहना है कि हम 60 मजदूर भागलपुर जा रहे हैं. लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया. इस कारण अब अपने घर जा रहे है. हमने मदद के लिए सरकार के 'जनसुनवाई पोर्टल' पर भी आवेदन किया था. दस दिन हो गये, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद हम लोग ट्रकों में बैठकर किसी तरह अपने घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.