प्रतापगढ़: गांजे के तस्कर अब तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसी ही एक मामला प्रतापगढ़ में सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी के दौरान तिल के तेल के पीछे छिपाकर रखे गए 3.30 कुंतल गांजे को बरामद कर लिया. साथ ही दोनों तस्करों को भी दबोच लिया.
पुलिस ने गांजे की तस्करी के खिलाफ काफी दिनों से अभियान छेड़ रखा है. जिले की स्वाट टीम और पुलिस गांजा तस्करों की धरपकड़ कर रही हैं. इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अंतू थाना अंतर्गत किठावर क्षेत्र में एक डीसीएम में बड़ी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ सिटी, स्वाट टीम व अंतू पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त डीसीएम की तलाश ली. जांच में पता चला कि तिल के तेल की आड़ में गांजा छिपाकर रखा गया है. यह गांजा 3.30 कुंतल था. पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रुपये है.