प्रतापगढ़ःजिले में एसपी अनुराग आर्य लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. पुलिस फाइलों का जायजा ले रहे हैं. उन्हें पता चला कि जिले के कई थानों में तैनात 6 पुलिसकर्मी काफी समय से लापता हैं. इन्होंने काफी दिनों से आमद नहीं कराई और न ही ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का कोई कारण बताया. इनके निलंबन के बाद बिना सूचना या छुट्टी के गायब रहने वाले पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
जिले के नए एसपी अनुराग आर्य ने आते ही तेजी दिखानी शुरू कर दी है. पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था को लेकर हमेशा से सवाल खड़े होते रहे हैं. एसपी लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. पुलिस की व्यवस्था और पब्लिक की सुरक्षा को लेकर काम कर रहे हैं. जिले के कई थानों से लापता पुलिस कर्मियों की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. इससे लापरवाह पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है.