उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: बलवा करने और मतपेटिकाएं लूटने वाले 50 गिरफ्तार - violated section 144

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान जिले की विभिन्न पोलिंग बूथों पर हमला बोलकर मतपेटिकाएं लूटने, पथराव, तोड़फोड़ और पानी डालने के आरोप में 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने ऐसे लोगों पर डकैती, बलवा, लोक व्यवस्था भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

प्रतापगढ़ में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 50 लोग गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 50 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 2:35 PM IST

प्रतापगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान 19 अप्रैल को जिले की विभिन्न पोलिंग बूथों पर हमला बोलकर मतपेटिकाएं लूटी गईं थी. इस दौरान धारा-144 का उल्लंघन कर मतदान केंद्रों पर पथराव, तोड़फोड़ और मतपेटिकाओं में पानी डाला गया था. पुलिस ने ऐसे लोगों पर डकैती, बलवा, लोक व्यवस्था भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रधान प्रत्याशी से मारपीट

कुंडा कोतवाली क्षेत्र स्थित अघिया गांव में मतदान के दौरान बूथ पर मारपीट, मतपेटियां लूटने, पानी डालने और मत पत्रों को जलाने का प्रकरण सामने आया था. इस दौरान प्रधान प्रत्याशी अमर व उसके समर्थकों से मारपीट की गई थी. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अघिया निवासी आरोपी मोबीन खान पुत्र नदीम खान, लुकमान खान, मोहम्मद नदीम खान, इमरान खान मोहम्मद, शाहबाज खान और मोहम्मद आतिफ खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: 4 गांवों के 5 बूथों पर होगा पुनर्मतदान, ये वजह आई सामने

चुनाव में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई

बाघराय थाना क्षेत्र के तिलोकपुर में मतदान केंद्र पर तोड़फोड़, मारपीट और लूटपाट करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए लोगों के पास से दो बैलट बॉक्स, मतपत्र, चुनाव संबंधी कागजात, मोटरसाइकिल और कार बरामद की गई है. इसी तरह पुलिस ने जिले के विभिन्न जगहों पर ऐसी घटनाओं में शामिल 50 आरोपियों को जेल भेजा है. एसपी आकाश तोमर का कहना है कि इस तरह का कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details