उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक - आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक

प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत, जगदीश गढ़ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगने से 5 छप्परनुमा घर बुरी तरह जल गए. साथ ही घरों में रखी खाद्य सामग्री और नगदी भी जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने सबमरसेबल पंप की मदद से आग पर काबू पाया.

आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक
आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक

By

Published : Apr 7, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीश गढ़ गांव स्थित धोबी बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगने से रिहायशी छप्पर सहित 5 घर बुरी तरह जल गए. साथ ही घरों में रखी खाद्य सामग्री, नगदी, मोबाइल, साइकिल सहित कई सामान जलकर खाक हो गए. आग किन परिस्थितियों में लगी इसका पता नहीं चल पाया.

आग की लपट तेज होने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर समरसेबल पंप की मदद से आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी कंधई पुलिस चौकी दीवानगंज को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग में फंसे लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित जगह ले गई. हालांकि, फायर ब्रिगेड को सूचना तो दी गई, लेकिन रास्ता ना होने के कारण वह गांव तक न पहुंच सकी.

ग्राम सभा के कोटेदार दीपक सिंह, प्रधान मुकुंद लाल ने क्षेत्रीय लेखपाल विनोद तिवारी और उप जिलाधिकारी पट्टी डीपी सिंह को आगजनी की घटना से अवगत कराया. साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव पहुंचकर लोगों के आग से जले घरों और गृहस्थी के सामानों का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है. हालांकि, आग लगने से जनहानि नहीं हुई.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details