प्रतापगढ़: नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर 48 बकरियों की मौत हो गई. चरवाहों ने बताया कि बकरियां रेलवे लाइन के पास घास चर रही थी. इस दौरान सामने से आ रही ट्रेन की आवाज सुनकर बकरियां इधर-उधर भागने लगी, जिसमें ट्रेन से कटकर 48 बकरियों की मौत हो गई. सभी बकरियां 3-4 अलग-अलग चरवाहों की थी.
प्रतापगढ़: ट्रेन की चपेट में आने से 48 बकरियों की मौत - ट्रेन की टक्कर
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भुपियामऊ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर 48 बकरियों की मौत हो गई. चरवाहों ने बताया कि बकरियां रेलवे लाइन के पास घास चर रही थी. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से बकरियों की मौत हो गई.
चरवाहों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास बकरियां चर रही थी. अचानक ट्रेन की आवाज सुनकर बकरियां भागने लगी. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 48 बकरियों की जान चली गई. चरवाहों का कहना है कि बकरियों की मौत से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. दूसरी तरफ कोरोना वायरस के कारण उनका धंधा भी मंदा था. कोरोना के डर से कोई बकरी का दूध भी नहीं खरीद रहा था. अनलॉक में जिंदगी धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही थी, तभी इस हादसे ने जिंदगी में फिर तूफान ला दिया.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: पांच साल से टूटी सड़क बनी तालाब, लोग कर रहे मछली पालन