प्रतापगढ़: जिले में गुरुवार को डीएफओ और दो रेंजर समेत 45 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मरीजों में पट्टी इलाके के एक ही परिवार के 11 सदस्य कोरोना की चपेट में आए हैं. वहीं लक्ष्मणपुर में एक ही परिवार के आठ लोग संक्रमित पाए गए.
प्रतापगढ़ जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, 45 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमित मरीजों में डीएम के स्टेनो व डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत पांच लोग शामिल हैं. ये लोग कैंप कार्यालय पर काम करते हैं. एसपी कार्यालय के 4 कर्मी भी कोरोना के शिकार हुए हैं. इनमें सीओ सदर के पेशकार, सीओ सिटी के मुंशी और दो सिपाहियों में संक्रमण पाया गया है.
यहां मिले कोरोना संक्रमित
शहर के आवास विकास कॉलोनी में एक प्राइमरी के शिक्षक, चिलबिला कस्बे के एक भाजपा नेता और उनके परिवार के दो लोगों को संक्रमण हुआ है. पलटन बाजार का एक युवक, कोतवाली के दो सिपाही, महेशगंज थाने के एक सिपाही को संक्रमण ने जकड़ा है.