उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पुलिस की छापेमारी में 4 गो तस्कर गिरफ्तार - 4 smugglers arrested

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने 4 गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्तर में अभियुक्त.
पुलिस की गिरफ्तर में अभियुक्त.

By

Published : Nov 11, 2020, 9:49 PM IST

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत पुलिस ने 4 गोकशी करने जा रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

थाना आसपुर देवसरा उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अरैला गांव के पास एक गाय को रस्सी से बांधकर जमीन पर गिरा कर गोवध करने जा रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

वहीं, पुलिस उनके कब्जे से प्रयोग किए जाने वाले छुरी, चापड़, बांका, गुप्ती, बाट, तराजू आदि बरामद किया है. इस संबंध में पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस की गहनता से पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने बताया कि वे गोकशी का धंधा करते हैं.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: 25 नवंबर से सहालग शुरू, बैंड वालों में जगी उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details