प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत पुलिस ने 4 गोकशी करने जा रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
थाना आसपुर देवसरा उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अरैला गांव के पास एक गाय को रस्सी से बांधकर जमीन पर गिरा कर गोवध करने जा रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.