उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में एक हफ्ते बाद कोरोना का गिरा ग्राफ, 39 नए मरीज मिले - कोरोना के लक्षण

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में कोरोना के 39 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में एक हफ्ते बाद कोरोना मरीजों का ग्राफ गिरा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

प्रतापगढ़ में एक हफ्ते बाद कोरोना का गिरा ग्राफ
प्रतापगढ़ में एक हफ्ते बाद कोरोना का गिरा ग्राफ.

By

Published : Aug 10, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में करीब एक सप्ताह बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है. पिछले सात दिनों से हर दिन 60 के ऊपर मरीज मिल रहे थे. बीती देर रात तक आई रिपोर्ट में 39 नए केस सामने आए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग ने कुछ राहत की सांस ली है. जिले में संक्रमितों की संख्या 873 पहुंच गई है, अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीते कुछ समय से कोरोना का संक्रमण तेजी से जिले में फैला है. पिछले एक सप्ताह से तो हर दिन रिकार्ड नए मरीज सामने आ रहे थे. जांच का दायरा बढ़ने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. सोमवार को आई रिपोर्ट में मरीजों की संख्या कम है. इससे स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है. नगर कोतवाली के चिलबिला के रहने वाले व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर के न्यू कालोनी बाबागंज की रहने वाली एक किशोरी और युवक संक्रमित मिले हैं, जिससे मोहल्ले में खौफ है. कुंडा के मौली की रहने वाली महिला और परिवार का है एक युवक भी संक्रमित मिला है.

लालगंज के पूरे तेजसिंह की रहने वाली महिला भी संक्रमित मिली है. इन सभी को संत एंथोनी स्कूल में भर्ती कराया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी और दीवानगंज की एक महिला को भी संत एंथोनी में भर्ती कराया गया है. जिले में अबतक 18 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि 873 लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अब तक 336 लोग रिकवर हो चुके हैं. जिले में 482 केस एक्टिव हैं. 292 लोग होंम आइसोलेट हैं.

सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि जांच के बाद मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मरीजों के रिकवर होने की दर भी बेहतर है. स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है, जहां जरूरत पड़ रही है टीम भेजी जा रही है. जिले में कहीं कहीं स्वास्थ्य विभाग लापरवाही भी बरत रहा है. हॉटस्पॉट में ड्यूटी करने वालों को क्वारन्टीन नहीं किया जा रहा है और न ही उनकी जांच की जा रही है. कहीं कहीं कोरोना पेशेंट मिलने के बाद भी इलाके को हॉटस्पॉट नहीं बनाया जा रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details