उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में कोरोना के 38 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 306 - new cases of coroanvirus

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार को कोरोना के 38 नये मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 306 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के आधार पर जिले में मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Jul 29, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में मंगलवार को कोरोना के 38 नये मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 306 पहुंच गई है. मंगलवार को आई 393 रिपोर्ट में से 38 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इसमें से जिला शहर से‌ लेकर गांव तक के सिपाही और दो कर्मचारी शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई बुलेटिन के अनुसार जिले में अभी 121 एक्टिव केस हैं, जबकि 174 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. जिले में प्रतिदिन अब 500 से अधिक सैंपल जांच के लिए जा रहे हैं. साथ ही पांच सौ से ज्यादा एंटीजेन टेस्ट भी किया जा रहा है.

लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन चिंतित है. कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार और रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उपाय भी बताए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार जिले में मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई है. मंगलवार को भी एक कोरोना मरीज की मौत हुई. जिले में अभी तक कुल 18,236 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 13,494 की रिपोर्ट आ चुकी है. कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 306 पहुंच चुकी है, जिसमें से 174 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 121 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जिले में कुल 88 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमे 42 रूरल और 46 अर्बन एरिया में हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details