प्रतापगढ़ःजिले में दो दिवसीय चेकिंग अभियान के तहत कुल 325 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. बढ़ती लूट व छिनैती की घटना को देखते हुए प्रतापगढ़ एसपी शिव हरी मीणा के आदेश पर चेकिंग चलाया गया था.
अपराध पर अंकुश
जिले में लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी शिवहरी मीणा ने दो दिवसीय सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसमें 325 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं. इस दौरान लूट और छिनैती जैसी संगीन धाराओं में जिन पर मुकदमा पंजीकृत था, उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मारपीट की घटनाओं में वांछित 275 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.