प्रतापगढ़:पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गोली लग गई. इन बदमाशों ने सोमवार को सुलतानपुर जिले के एक सब्जी विक्रेता को अगवा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी. तीन बदमाशों को लगी गोली
प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. ताजा मामला नगर कोतवाली के लखनऊ-वाराणसी हाइवे के एटीएल के पास का है. जहां मंगलवार की देर रात पुलिस और लूटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें तीन लूटरों को गोली लग गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को बदमाशों के पास से 2 तमंचे, कार और पिकअप बरामद हुई है.
सोमवार की रात लुटेरों ने सुलतानपुर के सब्जी व्यापारी के साथ मारपीट की और उसे (व्यापारी) हाइवे पर फेंक कर पिकअप और हजारों की नगदी लूट कर फरार हो गए. ये बदमाश छत्तीसगढ़ में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे थे. मुठभेड़ में गोली लगने से लूटेरे गौरव पाण्डेय, सचिन शर्मा, सलमान घायल हुए है. जबकि पुलिस ने संजीत नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 3 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढे़ं-पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल