उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, युवती समेत 3 की मौत 2 घायल - etv bharat up news

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में युवती समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए प्रतापगढ़ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Dec 9, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 2:29 PM IST

प्रतापगढ़:यूपी के प्रतापगढ़ जिले में (Pratapgarh) में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई. मामला कोहड़ौर थाना के लाखीपुर गांव का है. जहां गुरुवार सुबह एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें युवती समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में पुलिस ने प्रतापगढ़ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया.

घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हो गया. कार में युवती समेत 5 लोग सवार थे, ये सभी लोग तिलक समारोह में शामिल होने प्रयागराज गए थे और घर लौटते समय प्रतापगढ़ में हादसे का शिकार हो गए.

जानकारी देते परिजन.

हादसे के शिकार लोग बस्ती और गोरखपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों का नाम सुशील, हरिशंकर, आशी सिंह है. जबकि सुरेंद्र और देवी शरण हादसे में घायल हो गए हैं. जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है. वहीं, घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढे़ं-गन्ने से भरा ट्रक पलटा, रास्ते से गुजर रहीं दो महिलाओं की दबकर मौत

Last Updated : Dec 9, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details