प्रतापगढ़:यूपी के प्रतापगढ़ जिले में (Pratapgarh) में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई. मामला कोहड़ौर थाना के लाखीपुर गांव का है. जहां गुरुवार सुबह एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें युवती समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में पुलिस ने प्रतापगढ़ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया.
घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हो गया. कार में युवती समेत 5 लोग सवार थे, ये सभी लोग तिलक समारोह में शामिल होने प्रयागराज गए थे और घर लौटते समय प्रतापगढ़ में हादसे का शिकार हो गए.