प्रतापगढ़: जिले में रविवार देर रात पुलिस को अकोढ़िया थाना मान्धाता कला में एक बदमाश के होने की सूचना मिली. बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक अपराधी रणजीत सिंह घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार अपराधी एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. बदमाश पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था.
प्रतापगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - एसपी अभिषेक सिंह
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था. अपराधी के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि अकोढ़िया थाना मान्धाता कला में बदमाश के होने की सूचना मिली थी. जब वहां पुलिस पहुंची तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने गाड़ियों की रोशनी में जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश का नाम रणजीत सिंह है.
एसपी ने जानकारी दी कि बदमाश के खिलाफ प्रतापगढ़ व अन्य जिलों के अलग-अलग थानों में तकरीबन 10 मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश प्रतापगढ़ जिले का ही रहने वाला है. लगभग आठ महीने पहले बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध असलहा और कारतूस सहित एक बाइक बरामद की है. एसपी ने जानकारी दी कि बदमाश पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था.