उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: एक दिन में मिले 22 कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कंप - उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में प्रतापगढ़ में एक दिन में कोरोना के 22 केस सामने आए हैं. इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है.

प्रतापगढ़ में एक दिन में कोरोना के 22 केस
प्रतापगढ़ में एक दिन में कोरोना के 22 केस

By

Published : May 17, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में एक दिन में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला रेड जोन की तरफ बढ़ गया है. मुंबई और गुजरात से हजारों की संख्या में आए लोग जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन गए हैं. वहीं अब संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है. अभी 112 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. सबसे अधिक संक्रमण ग्रामीण एरिया में होने से स्थिति नाजुक बन गई है.

जिले में एक दिन में कोरोना के 22 केस
लॉक डाउन के तीसरे चरण में एक सप्ताह के भीतर मुंबई और गुजरात से लगभग 20 हजार से अधिक लोग प्रतापगढ़ पहुंचे. इसके बाद से ही हालात बिगड़ने लगे. शनिवार की देर शाम दो पालियों में आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट से जिले में हड़कंप मच गया. एक दिन में 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें ज्यादातर लोग प्रवासी श्रमिक हैं.

प्रयागराज में भर्ती प्रतापगढ़ के तीन लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ये सभी कुंडा क्षेत्र के हैं, जिन्हें प्रयागराज भेजा गया था. डीएम रूपेश कुमार ने पहली 16 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट का जिक्र किया, जबकि रात में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई.

जिले में 29 एक्टिव केस
जिले में अब तक कुल 38 केस हुए हैं, जिसमें 8 ठीक हुए हैं, जबकि 1 की मौत हो चुकी है. वहीं अब 29 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम रात भर संक्रमितों को कोविड 19 अस्पताल प्रयागराज भेजती रही. इसके साथ ही पुलिस संक्रमित इलाकों में बैरिकेटिंग करा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details