प्रतापगढ़: जिले में एक दिन में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला रेड जोन की तरफ बढ़ गया है. मुंबई और गुजरात से हजारों की संख्या में आए लोग जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन गए हैं. वहीं अब संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है. अभी 112 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. सबसे अधिक संक्रमण ग्रामीण एरिया में होने से स्थिति नाजुक बन गई है.
जिले में एक दिन में कोरोना के 22 केस
लॉक डाउन के तीसरे चरण में एक सप्ताह के भीतर मुंबई और गुजरात से लगभग 20 हजार से अधिक लोग प्रतापगढ़ पहुंचे. इसके बाद से ही हालात बिगड़ने लगे. शनिवार की देर शाम दो पालियों में आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट से जिले में हड़कंप मच गया. एक दिन में 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें ज्यादातर लोग प्रवासी श्रमिक हैं.