उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में दो सड़क हादसों में 2 की मौत, दो घायल - प्रतापगढ़ की ताजी खबर

प्रतापगढ़ में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 10:45 PM IST

प्रतापगढ़ः जनपद में आज दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक युवती और एक युवक की मौत हो गई. पहली घटना नगर कोतवाली के टेउंगा गांव के पास हुई. जबकि दूसरी घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र मूंदीपुर हुई.

दरअसल, पहली घटना नगर कोतवाली के टेउंगा मोड़ पर को है. जहां रायबरेली की अनुबंधित रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर मौत हो है.

उधर, घटना की जानकारी से मृतक के परिवार में रोना पीटना मच गया. युवक की पहचान लवलेश सोनी के रूप में हुई है जो जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा सबलगढ़ मोहल्ले का रहने वाला है. लवलेश सोनी आभूषण बेचने का कारोबार करता था. गुरुवार को लवलेश बाइक से शहर से घर जा रहा था. इसी दौरान नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के टेउंगा गांव के पास रायबरेली की अनुबंधित रोडवेज बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लवलेश की मौत हो गई.

मामले की सूचना पर पहुंचे सिटी पुलिस चौकी के सिपाहियों ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी.

वहीं, दूसरी घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र के मूंदीपुर की है. जहां एक तेज रफ़्तार डंफर ने युवती, पिता और उसके रिश्तेदार को टक्कर मार दी. इससे युवती की मौत हो गई जबकि हादसे में युवती के पिता व रिश्तेदार घायल हो गए हैं. युवती पिता के साथ रिश्तेदारी जा रही थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया, जबकि दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया. बताया जा रहा है कि मृत युवती और घायल रायबरेली के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः शाइस्ता परवीन का टिकट काटकर महापौर कैंडिडेट बदलेगी बसपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details