प्रतापगढ़:जिले में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खरगपुर गांव में मंगलवार को 15 वर्षीय किशोर का शव मिला. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. किशोर 17 मई से लापता था, जिसकी तहरीर परिजनों ने पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
15 वर्षीय किशोर प्रयागराज में पिता के साथ रहकर पढ़ाई करता था. इस साल उसने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी और गांव आया था. 17 मई को किशोर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. इस पर परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने लीलापुर चौकी में तहरीर दी.