उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में 14 मोरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - बैजलपुर गांव

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 14 मोरों (Peacocks) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

death of peacocks  peacocks death in pratapgarh  pratapgarh news  14 मोरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  मोरों की मौत  14 मोरों की मौत
14 मोरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

By

Published : Jun 3, 2021, 11:33 AM IST

प्रतापगढ़:जिले के नगर कोतवाली इलाके में 14 मोरों (Peacocks) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस बारे में ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी हुई, उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए.

मामला बैजलपुर गांव के जंगल का है. यहां के ग्रामीण जब सुबह शौच के लिए जंगल जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि दो मोर जमीन पर पड़े हुए हैं और कौवे उसे नोच रहे हैं. ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो मोर की हल्की-हल्की सांसें चल रही थीं, लेकिन जब तक ग्रामीण वन विभाग के कर्मचारियों को फोन करते, उससे पहले ही मोर ने दम तोड़ दिया. दोपहर में भी 12 मोर मृत पाए गए. देर शाम तक कुल 14 मोरों के मृत मिलने की सूचना से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें:दबंग दुल्हन ने जयमाला से पहले स्टेज पर यूं की फायरिंग, देखें वीडियो

ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों को मोरों की मौत की सूचना दी. आधे घंटे बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मोरों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मोर की मौत किन कारणों से हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details