उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात से प्रतापगढ़ आए 1200 मजदूर, अधिक पैसे वसूलने का लगाया आरोप - shramik special train in pratapgarh

गुजरात के साबरमती जंक्शन से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंची. प्रतापगढ़ जंक्शन पर इन मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं इन मजदूरों ने रास्ते में भोजन न मिलने और टिकट के अतिरिक्त शुल्क वसूलने का भी आरोप लगाया.

प्रतापगढ़ जंक्शन.
प्रतापगढ़ जंक्शन.

By

Published : May 7, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' गुजरात से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंची. यह ट्रेन साबरमती जंक्शन से चलकर निर्धारित समय से तीन घण्टे देरी से पहुंची. जंक्शन पर स्वास्थ्य महकमे ने श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की. इस दौरान जंक्शन छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

जंक्शन पर श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की 40 बसें लगाई गईं थी. वहीं श्रमिकों ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें रास्ते में भोजन नहीं मिला. वहीं उनसे टिकट के अतिरिक्त शुल्क भी वसूल किया गया.

बता दें कि किराये को लेकर रेलवे द्वारा दावे किए जा रहे हैं कि इन यात्रियों का 85 प्रतिशत किराया रेलवे वहन कर रहा है तो वहीं 15 प्रतिशत राज्य सरकार, लेकिन हकीकत इससे उलट नजर आई. यात्रियों ने टिकट दिखाते हुए बताया कि टिकट पर 615 रुपये दर्ज हैं, लेकिन किसी से 720 रुपये तो किसी से 750 रुपये वसूले गए. इन्हें टिकट खिड़की के बजाय प्लेटफार्म कर्मचारियों ने टिकट दिया.

टिकट दिखाता मजदूर.

जब इन श्रमिकों ने इसका विरोध किया तो इनसे कहा गया कि पूरे पैसे दो नहीं तो ऐसे नहीं छोड़ा जाएगा. बता दें कि यात्रियों को काफी पहले से प्लेटफार्म पर बुला लिया गया था. वहीं खाने के नाम पर किसी को चावल तो किसी को खिचड़ी और पानी ही उपलब्ध कराया गया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details