उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में 11 तबलीगी जमातियों को किया गया क्वारंटाइन, जांच के लिए भेजे गए सैंपल - निजामुद्दीन मरकज

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुई तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 11 लोगों को पकड़ कर क्वारंटाइन किया गया है. इन लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. अब इनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. इन लोगों में से 10 उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं, वहीं एक बिजनौर जिले का रहने वाला है.

जानकारी देते सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव.
जानकारी देते सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव.

By

Published : Apr 2, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल जमातियों में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले हैं. इस मामले के बाद देश में हड़कंप मच गया है. मरकज से निकलकर जमाती देश के विभिन्न हिस्सों में गए, जिससे कोरोना से संक्रमित लोगों के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

जानकारी देते सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव.

इसके बाद से पूरे देश मे इस जमात में शामिल हुए लोगों की खोजबीन शुरू हो गई. प्रतापगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा है. यहां भी जमातियों की तलाश जारी है.

इस खोजबीन में जिले में 11 जमातियों को पकड़ा गया है. इन सबको जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. अब इस सेंटर में रखे गए कोरोना संदिग्धों की संख्या 14 हो चुकी है. इन सभी का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. अब तक जिले से कुल 15 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें पहले हुई जांच में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इन 11 जमातियों की जांच रिपोर्ट का महकमा इंतजार कर रहा है. इन लोगों में से 10 उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं. वहीं एक उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details