उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के साथ वायरल फीवर का कहर, 10 मरीजों ने तोड़ा दम - वायरल बुखार से पीड़ित 10 मरीजों की मौत

यूपी के प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के साथ ही वायरल फीवर ने भी दस्तक दे दी है. यहां वायरल बुखार से पीड़ित 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

प्रतापगढ़ जिला अस्पताल
प्रतापगढ़ जिला अस्पताल

By

Published : May 2, 2021, 10:10 AM IST

Updated : May 2, 2021, 10:25 AM IST

प्रतापगढ़ :जिले में कोरोना वायरस के बीच वायरल बुखार ने भी लोगों की जान लेनी शुरू कर दी है. प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में वायरल बुखार से शुक्रवार को 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया. जबकि शनिवार को कोरोना महामारी से 4 मरीजों की मौत हो गई. जिला अस्पताल आने वाले अधिकांश बुखार पीड़ितों को ऑक्सीजन के कमी की शिकायत हो रही है. इन मरीजों को डॉक्टर मानसिक तनाव न लेने की सलाह दे रहे हैं. जिला अस्पताल के सीएमएस पीपी पांडे के अनुसार, नॉर्मल मरीज कोरोना के खौफ से मानसिक तनाव में हैं, जिससे लगातार उनका ऑक्सीजन लेवल घट रहा है.

जानकारी देते सीएमएस पीपी पांडे.
बुखार को कोरोना न समझें

प्रतापगढ़ जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 101 हो चुका है. वहीं, दूसरी तरफ वायरल बुखार की चपेट में आकर भी लोग दम तोड़ रहे हैं. जिला अस्पताल में इन दिनों 100 से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित हैं. शुक्रवार सुबह से शाम तक जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 10 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा शनिवार सुबह 4 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. सीएमएस पीपी पांडे ने बताया कि बुखार की चपेट में आए लोग कोरोना की चिंता में खुद को और ज्यादा बीमार कर रहे हैं. ऐसे मरीज वायरल बुखार को कोरोना न समझे.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, उम्मीदवारों की किस्मत के खुलेंगे बैलेट बॉक्स

सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. इन मरीजों की पहले कोरोना जांच कराई जा रही है. इसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : May 2, 2021, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details