पीलीभीतः जिले में परिजनों की गैर मौजूदगी में एक आरोपी द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है. खोजबीन के दौरान आम के बाग में किशोरी बेहोशी की अवस्था में मिली. घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शनिवार रात में अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ घर में ही सो रही थी. इस दौरान उसे अपने देवर के बेटे की मौत हो जाने की खबर लगी. इसके बाद महिला अपने देवर के बेटे को देखने के लिए उसके घर गई. महिला की मानें तो जब वह घर वापस लौटी तो उसकी 15 वर्षीय किशोरी घर में नहीं थी.