पीलीभीतः सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद भी महिलाओं के विरुद्ध अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई किशोरी के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-बस में सामूहिक दुष्कर्म मामलाः साजिशकर्ता सौतेली बहन भी हुई थी हैवानियत का शिकार
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के पीछे स्थित खेत में में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान गांव का ही कुणाल गुप्ता नाम का युवक खेत आ गया. कुणाल ने नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ दुषकर्म किया. शोर मचाने से रोकने के लिए आरोपी ने किशोरी का मुहं दुपट्टे से बांध दिया था.
दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने परिजनों और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता को लेकर परिजन बरखेड़ा थाने पहुंचे और तहरीर दी. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया. बरखेड़ा थाना अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.