उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार - पीलीभीत पुलिस

पीलीभीत में एक महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. महिला इस युवक को ब्लैकमेल कर रही थी.

youth kills woman over to blackmailing in pilibhit
youth kills woman over to blackmailing in pilibhit

By

Published : Jul 29, 2021, 2:25 PM IST

पीलीभीत: निजी होटल में महिला का शव मिलने की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंधों के चलते महिला की हत्या की गई थी.

23 जुलाई को देर शाम पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छतरी चौराहे पर स्थित कुमार होटल के बंद कमरे में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला था. पूछताछ के दौरान ये पता चला कि महिला के साथ एक युवक भी था, जो कुछ देर कमरे में रुकने के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने जब महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गयी थी. इसके बाद सुनगढ़ी थाना पुलिस महिला की शिनाख्त करने की कोशिश करने लगी.

इस महिला की पहचान सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेरी खेड़ा गांव में रहने वाली सुशीला पत्नी रामदास के रूप में हुई. जांच पड़ताल के दौरान यह पता चला कि जानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भोना के रहने वाले आरोपी महेश पुत्र अनोखेलाल से महिला के प्रेम संबंध थे. दोनों शहर के होटल में मिलने पहुंचे थे. इस दौरान महिला ने आरोपी महेश से 30 हजार रुपए की मांग की. महिला ने रुपए ना देने पर बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. महिला उसको पहले भी ब्लैकमेल कर चुकी थी. रुपए की मांग से तंग आकर आरोपी महेश ने महिला की साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दी और मौका-ए-वारदात से फरार हो गया.

होटल में युवक हत्या के बाद जब महेश फरार हो रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल का नंबर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस मोटरसाइकिल के नंबर से आरोपी के गांव तक जा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details