उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, परिजनों ने रोड किया जाम - बीसलपुर नगर की बालाजी कॉलोनी

पीलीभीत में एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने रोड जाम कर दिया.

etv bharat
पीलीभीत सड़क हादसा

By

Published : Sep 25, 2022, 10:25 PM IST

पीलीभीतः बीसलपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने रोड जाम कर दिया. इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिवार को समझाने में जुटी हुई है.

बता दें, कि बीसलपुर नगर की बालाजी कॉलोनी निवासी राजेश कुमार का पुत्र जितेंद्र कुमार अपनी बाइक से बारापत्थर चौराहे पर घरेलू सामान दुकान से लेने आया था. उसकी बाइक जैसे ही बारापत्थर चौराहे के नजदीक पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने रोड जाम कर दिया.

परिवार के लोग इस बात से नाराजगी जता रहे थे कि उनके परिवार के युवक की मृत्यु के बाद तत्काल यहां से उसके शव को कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वह उसका चेहरा भी नहीं देख पाए. पुलिस के काफी मनाने के बाद भी मृतक के परिवार के लोग और कॉलोनी के लोग जाम लगाए हुए हैं.

पढ़ेंः ललितपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 12 घायल

बीसलपुर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया है कि मृतक के परिजनों से वार्ता चल रही है. मृतक के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में ट्रक और डंपर में हुई भिड़त, 2 की मौत एक की हालत घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details