पीलीभीतःनशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आए युवक की नशे की ओवरडोज लेने के चलते मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टाटा विजैसी गांव का है.
जानकारी के मुताबिक, न्यूरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा विजैसी गांव के रहने वाले बलवंत सिंह का पुत्र संदीप सिंह नशे का आदी था. 2 महीने पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छूट कर आया था. शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गत्ता फैक्ट्री के पास संदीप सिंह अपने भाई मनप्रीत सिंह व दो अन्य दोस्तों के साथ मादक पदार्थों का सेवन कर रहा था. इस दौरान नशे की ओवरडोज के चलते संदीप की हालत बिगड़ने पर भाई ने परिवार के लोगों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिवार के लोग युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.