पीलीभीत: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत के बाद एंबुलेंस खड़ी कर परिजनों ने नेशनल हाई-वे 730 पर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप था कि नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे युवक की स्टॉफ की पिटाई के कारण मौत हो गई.
पूरनपुर थाना इलाके के नारायणपुर का रहने वाला अरुण उर्फ शेरू राठौर अत्यधिक नशा करता था, जिससे परिजन बहुत परेशान थे. सितंबर में अरुण को परिजन न्यू लाइफ नशा मुक्ति वेलफेयर सोसाइटी में इलाज के लिए छोड़ आए थे. बुधवार को सोसाइटी के संचालकों ने शव को परिजनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि सोसाइटी के स्टॉफ ने उक्त युवक के साथ मारपीट की. इसके कारण उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद हंगामा करते हुए परिजनों ने नेशनल हाई-वे पर एंबुलेंस खड़ी कर जाम लगा दिया. इस बात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पूरनपुर थाना पुलिस और सीओ पहुंचे. परिजनों को काफी समझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया.