उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: मकान पर कब्जे के लिए जीजा-साले में मारपीट, फायरिंग में एक युवक की मौत - पीलीभीत में मकान को लेकर विवाद

पीलीभीत में मकान पर कब्जे को लेकर जीजा-साले के बीच हुई लड़ाई में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक का शव अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस.
मृतक का शव अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस.

By

Published : Oct 8, 2020, 12:22 PM IST

पीलीभीत: बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में मकान पर कब्जे को लेकर जीजा-साले के बीच लड़ाई हो गई. जिसमें एक पक्ष द्वारा चलाई गई गोली से दूसरे पक्ष के एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कई लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि जीजा राजेश्वर गंगवार और साले अवध बिहारी के बीच चल रहा मकान का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है.

जानें पूरा मामला

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा प्रसाद मोहल्ला के निवासी राजेश्वर गंगवार (55 वर्ष) का अपने साले अवध बिहारी से मकान पर कब्जे को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है. मंगलवार की देर रात अवध बिहारी अपने कई साथियों के साथ मकान पर जबरन कब्जा करने के लिए राजेश्वर गंगवार के घर पर पहुंचा. इस दौरान राजेश्वर गंगवार ने गेट नहीं खोला, तो अवध बिहारी अपने साथियों के साथ सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते जबरन घर में घुस गया. घर में घुसने के बाद अवध बिहारी और और उसके साथियों ने राजेश्वर गंगवार और उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट करने लगे. इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसमें अवध बिहारी के साथ आए पवन कुमार (22 वर्ष) के सीने में गोली लग गई. जिससे पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी अवध बिहारी और राजेश्वर गंगवार सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

हालत गंभीर होने पर दंपति को जिला अस्पताल रेफर किया

अवध बिहारी और उसके साथियों द्वारा घर में घुस कर जबरन मारपीट करने से अवध बिहारी के जीजा राजेश्वर गंगवार व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. हालत में सुधार न होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

विवाद एक ही परिवार के जीजा और साली के बीच मकान में खरीदारी को लेकर है. जिस पर बीती रात अवध बिहारी ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला करते हुए राजेश्वर गंगवार व उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान गोली भी चली, जिसमें अवध बिहारी के साथ आए युवक को गोली लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच में जुटी है.

-जयप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details