उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों ने किया हाईवे जाम

पीलीभीत में मंगलवार सुबह खेत में टूटी पड़ी विद्युत लाइन से युवक को लगा करंट. हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने किया हाईवे जाम. बिजली विभाग पर लगाया लापवाही का आरोप. पूरनपुर थाना क्षेत्र की घटना.

etv bharat
युवक की करंट लगने से मौत

By

Published : Mar 8, 2022, 1:27 PM IST

पीलीभीत:जिले में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया. मृतक सुखलाल पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घुघचाई गांव का रहने वाला था. युवक मंगलवार सुबह खेत पर गया था, तभी वहां बिजली की जर्जर लाइन टूटी पड़ी थी, जिससे युवक को करंट लग गया. तभी परिजन उसे सीएचसी ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गुस्साएं परिजनों ने हंगामा करते हुए हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. इससे सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया. सुखलाल पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. यह हादसा पूरनपुर बंडा हाईवे पर हुआ था. वहीं, इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

रिटायर्ड बैंक कर्मी के हत्यारे की पुलिस ने जारी की तस्वीर, सूचना देने वाले होंगे सम्मानित


पूरनपुर बंडा हाईवे के पास गांव घुघचाई से गुजरने वाली बिजली की जर्जर लाइन टूटी पड़ी है. इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने की, लेकिन बिजली विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया. इसकी लापरवाही की वजह से युवक की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरनपुर कोतवाल अशोक पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाकर जर्जर लाइन को सही करवाने का आश्वासन दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details