उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर किया हंगामा - थाने के बाहर शव रखकर किया हंगामा

पीलीभीत जिले में युवक की आत्महत्या के बाद परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.

Pilibhit latest news
परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर किया हंगामा.

By

Published : Mar 22, 2021, 10:56 PM IST

पीलीभीत : पूरनपुर थाना क्षेत्र के कायस्थान मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने रविवार को घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर सोमवार को जमकर हंगामा किया. कायस्थान मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में राहुल सागर का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला था. मृतक युवक राजमिस्त्री का काम करता था.

परिजनों ने पड़ोसी पर लगाए आरोप

परिजनों के मुताबिक, राहुल ने पड़ोस में ही किसी का घर ठेके पर बनाया था. मकान मालिक लगातार राहुल पर अधिक पैसे लेने का आरोप लगा रहा था. उसने कई बार राहुल के साथ गाली गलौज और मारपीट की, जिससे राहुल काफी परेशान था. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर राहुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

परिजनों ने किया हंगामा

युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम से लौटने के बाद शव को परिजनों ने पूरनपुर थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान परिजनों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details