पीलीभीत: कोरोना का हवाला देकर मास्क लगाने की बात कहना बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. बुजुर्ग के टोकने पर बाइक सवार युवक ने उसकी पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दबंगों ने बुजुर्ग के घरवालों पर भी धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें कई लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
यह भी पढ़ें:पीलीभीतः बेकाबू होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, 2 की मौत, 24 घायल
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की राजीव कॉलोनी बरहा निवासी दोद राम गोस्वामी ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम 6 बजे उसके बड़े भाई नोनीराम घर के बाहर प्राइमरी स्कूल के पास खड़े थे. इसी बीच विजय नट बिना मास्क लगाए हुए तेजी से बाइक लेकर आया, जिससे दुर्घटना का अंदेशा था. बुजुर्ग ने जब बाइक सवार को मास्क के लिए टोका तो उसने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. उसने बुजुर्ग नोनीराम की पिटाई कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी विजय नट अपने परिजनों के साथ धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर बुजुर्ग के घर पहुंचा.
घर में घुसकर उसने लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. तहरीर मिलने के बाद सुनगढ़ी पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया. पुलिस ने दोदराम की तहरीर पर विजय नट, अजय नट, अमित नट, रेनू, जशोदा, सरिता, गुडडी और सर्वेश के खिलाफ धारा 147, 148, 188, 269, 270, 307, 323, 504, 506, 452 और 347 महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.