पीलीभीत: जिले में अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक को प्रेमिका के घर वालों ने इस कदर पीटा कि आज दो हफ्ते के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के पिता ने प्रेमिका के तीन घरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि कोई अभियुक्त अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है.
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को परिजनों ने पीटा, दो हफ्ते बाद मौत - प्रेमी की हत्या
पीलीभीत में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने पीटा था. आज दो हफ्ते बाद इलाज के दौरान पीड़ित युवक की मौत हो गई. मृतक के पिता की तहरीर पर प्रेमिका के परिवार के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती का संबंध पूरनपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से था. 28 फरवरी को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बीसलपुर आया था. प्रेमिका के परिजनों को जब जानकारी हुई तो युवक को घर के अंदर बंद कर बुरी तरह से मारा पीटा. युवक को गंभीर हालत में बीसलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं प्रमिका के घरवालों ने युवक पर घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था.
एक हफ्ते बाद हुई मौत
इलाज के बाद युवक के परिजन अपने साथ घर ले गए. युवक का इलाज चल रहा था. 17 मार्च को घर पर ही इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक के पिता ने प्रेमिका के परिजनों भगवान दास, प्रह्लाद और विश्व प्रसाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.