पीलीभीत: जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित घर में काम करने वाली दलित नाबालिग पर मालिक ने तेजाब डाल दिया, जिससे किशोरी बुरी तरह झुलस गई. किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पीलीभीत: मालिक ने घर पर काम करने वाली किशोरी पर डाला तेजाब, इलाज के दौरान मौत - girl died during treatment
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मकान मालिक ने उसके घर पर काम करने आने वाली किशोरी पर तेजाब डाल दिया, जिससे किशोरी बुरी तरह झुलस गई. घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवक ने किशोरी पर डाला तेजाब.
तेजाब से झुलसी किशोरी की मौत
- जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी अमनदीप जोली के घर काम करती थी.
- 25 नवंबर को किशोरी के पिता को बेटी के तेजाब से जलने की खबर मिली.
- मृतका के पिता का आरोप है कि अमनदीप ने उनकी बेटी को जातिसूचक गालियां देते हुए तेजाब डाल दिया.
- मृतका के पिता ने बताया कि अमनदीप ने उन्हें कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी है.
- अमनदीप ने पीड़िता को फर्रुखाबाद रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर होती चली गई.
- हालत गंभीर होते देख पीड़िता को सैफई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: विधानसभा सत्र की बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सुचारू रूप से सदन चलाने की अपील