पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज से टाइगर के हमले का मामला सामने आया है. जिसमें टाइगर के हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन के सभी अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.
पीलीभीत: टाइगर ने युवक पर किया हमला, मौत - पीलीभीत ताजा खबर
यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज में टाइगर ने एक युवक पर हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन के सभी अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
टाइगर ने युवक पर किया हमला
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के गड़ा चौकी के पास थाना गजरौला क्षेत्र के निवासी बुध सिंह अपने खेत से वापस घर आ रहा था. तभी जंगल से बाहर निकलकर टाइगर ने बुध सिंह पर हमला कर दिया. जिसमें बुध सिंह के गंभीर चोटे आई, और बुध सिंह की मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया.
वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बुध सिंह जंगल के अंदर लकड़ी बीनने गया था. जिसके चलते टाइगर में उसको पर हमला किया.