पीलीभीतः पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिमरिया तालुके महाराजगंज के रहने वाले युवक की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. बताया जाता है कि आशीष कुमार सुबह शौच के लिए क्षेत्र में बिछ रही रेलवे लाइन के पास गया था. यहीं पर किसी कार्य के लिए मिट्टी निकाल लिया गया था. इससे वहां गड्ढा हो गया था. अचानक पैर फिसलने की वजह से युवक गड्ढे में दब गया. इससे आशीष कुमार की मौत हो गई.
पीलीभीत: शौच को गया युवक गड्ढे गिरा, मौत - पूरनपुर कोतवाली
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में शौच करने गए युवक की खनन किए हुए गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. युवक की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक की गड्ढे में गिरकर मौत.
ग्राम प्रधान मुस्ताक अहमद ने बताया कि युवक सुबह शौच को निकला था. उसी दौरान गड्ढे में दबकर उसकी मौत हो गई. पुलिस को हादसे के जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आशीष की मौत की खबर से परिजनों में शोक का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: रंजिश में दबंगों ने किया था मासूम का अपहरण, बच्चे की हालत गंभीर