उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: चीनी मिल में बॉयलर से गिरकर मजदूर मौत - worker died after falling from boiler in sugar mill

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में बनी बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल में एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर बॉयलर के ऊपर काम कर रहा था. तभी अचानक नीचे गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

चीनी मिल में मजदूर की गिरकर मौत.

By

Published : Oct 9, 2019, 8:28 PM IST

पीलीभीत:बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में बनी बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल में एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. बॉयलर के ऊपर काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत हो गई. मजदूर की मौत से गुस्साए लोगों ने शव को रामलीला मैदान में रखकर जमकर हंगामा किया. जीएम के पहुंचने पर मुआवजे की बात के बाद लोग शांत हुए. इसके बाद पुलिस की देख-रेख में मजदूर का अंतिम संस्कार कराया गया.

चीनी मिल में मजदूर की गिरकर मौत.

जानें क्या है पूरा मामला

  • 25 साल के मजदूर की चीनी मिल में काम करने के दौरान मौत हो गई.
  • मजदूर बॉयलर के ऊपर काम कर रहा था.
  • बॉयलर के ऊपर का करने के दौरान वह नीचे गिर गया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मजदूर की मौत से गुस्साए लोगों ने शव को रामलीला मैदान में रख कर जमकर हंगामा किया.
  • हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई नहीं माना.
  • तभी चीनी मिल के जीएम एसडी सिंह ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया और मुआवजा देने की बात कही.
  • इसमें मृतक की पत्नी को नौकरी और मुआवजे की बात कही.
  • मुआवजे के आश्वासन के बाद लोगों ने शांत होकर शव का अंतिम संस्कार किया.

मजदूर गंगादीन की मौत हो जाने से उनकी पत्नी को नौकरी और मुआवजा दिया जाएगा.
-एसडी सिंह, जीएम चीनी मिल

इसे भी पढ़ें:-हवालात में कैदी की मौत पर गरमाई सियासत, अनशन पर बैठे कांग्रेसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details